खाचरौद (उज्जैन): जिला कलेक्टर के आदेश पर खाचरौद तहसीलदार मधुनायक के साथ कार्रवाई करने पहुंचे दो पुलिस जवान ने जावरा नागदा बायपास रोड लेकोडिया गाव के समीप से बोल्डर से भरा डम्फर पकड़ा। तहसीलदार मधुनायक के आदेशानुसार दोनों जवान मुकेश गोयल और चीतरंजन डम्फर में बैठकर थाना ला रहे थे, तभी ड्राइवर ने घाटी पर चालाकी से ब्रेक फेल होने बहाना किया। डम्पर रीवर्स को पलटी खाने का प्रयास किया। पुलिस जवान ने शंका होने पर रीवर्स डम्पर से छलाग लगा दी। जीसमे चीतरंजन को गम्भीर चोट आई, वही ड्राइवर कुदकर फरार हो गया। घायल पुलिस जवान को नागदा के जनसेवा हॉस्पिटल मे इलाज के लिए ले जाया गया। घटना से तहसीलदार मधुनायक भी बेहद दुखी है। खाचरौद थाने पर एफआईआर कार्यवाही करवाई है।