विश्व दिव्यांग दिवस पर जहां एक और जिला प्रशासन ने कुछ दिव्यांगों को उपकरण देकर उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं एक दिव्यांग रैली को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। तो वहीं दूसरी ओर कुछ दिव्यांग कलेक्ट्रेट परिसर में ही मौजूद रहकर विश्व विकलांग दिवस का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहे थे। उनका आरोप है कि शासन प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है जिससे वह पीड़ित थे । उनका शासन प्रशासन पर आरोप है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है।
बताया गया है कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ तैयारियां की गई थी । जिनके अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार के साथ प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने वहां आई दिव्यांगों को कुछ उपकरण वितरित किए एवं उन्हें फूल माला पहनाकर लंच पैकेट देकर उनका स्वागत किया एवं जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग रैली को भी रवाना किया । तो वहीं दूसरी ओर कुछ दिव्यांग कलेक्ट्रेट परिसर में ही मौजूद रहकर जिला अधिकारी के इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया और कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए। दिव्यांगों का आरोप है कि शासन प्रशासन द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है । उन्हें मिलने बाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं। जिसके बाबत उपस्थित दिव्यांग जनों ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजपूत के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित कर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि 2016 में पारित दिव्यांगजन अधिनियम को अभी तक जनपद में लागू नहीं किया गया है जबकि उसे 2 वर्ष बीत चुके हैं । जिस अधिनियम के तहत अवगत कराया गया था कि थानों में बोर्ड स्पेशल, कोर्ट, जिला स्तर से केंद्र स्तर पर कमेटियों का गठन एवं प्रतिशत का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए थे। जिला विकलांग पार्टी के तत्वाधान में जनपद के कुछ विकलांगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौन प्रदर्शन किया और अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्णता पुनर्वास का सरकारी वादा पूरा नहीं किया गया । रेलवे रियायत ई यात्रा भी बहाल नहीं की गई ।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों की अनदेखी शासन प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। हालांकि इस मामले में जिला अधिकारी के दिनेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर दिव्यांगों को सुविधा मुहैया कराने का वादा भी किया है।