सात दबंगों ने जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली

2020-12-03 12

फर्रुखाबाद में दिन पर दिन दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं दबंगों के बुलंद होते हौसलों पर पुलिस लगाम लगा पाने में नाकाम दिखाई दे रही है ऐसा ही एक मामला कोतवाली फतेहगढ़ के गांव महरूपुर सहजू से सामने आया है जिसमें गांव के सात दबंग व्यक्तियों ने एक परिवार के ऊपर धावा बोल दिया मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है जिस पर दबंगों ने अधेड़ के पहले गोली मारी उसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसकी विकलांग पत्नी को लाठी और डंडों से पीट दिया
घटना का पूरा मामला जब फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचा तो पीड़ितों की सुनने को पुलिस भी तैयार नहीं हुई जब मामला मीडिया में आया तब सोती हुई पुलिस जागी और पीड़ित की एफ आई आर दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया और लोहिया अस्पताल में भर्ती भी कराया है वहीं विकलांग महिला का भी इलाज चल रहा है अब सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसे ही दबंग व्यक्ति और भी अन्य परिवारों पर अपना कहर कब तक बरपाते रहेंगे
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी