मामूली विवाद में दबंगों ने ग्रामीण को मारी गोली

2020-12-03 10

मामूली विवाद में दबंगों ने ग्रामीण को मारी गोली
#mamuli vivad me #Dabango ne #gramin ko mari goli
फर्रुखाबाद -दबंगों के हौसले बुलंद | जमीन के विवाद में ग्रामीण को दबंगों ने मारी गोली | गंगा कटरी में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी और उसकी पत्नी को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया । घायल दंपति को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे । पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया हैं । वहीं हमलावर कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नौसारा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं । पुलिस उनकी तलाश कर रही है । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव महरूपुर सहजू के मजरा नया नगला निवासी शिवशंकर कुशवाह उम्र लगभग 55 वर्ष की गांव सुंदरपुर गंगा कटरी में जमीन है । वहीं पर नौसारा के कुछ ग्रामीणों के खेत है । शिवशंकर आज पत्नी को लेकर वहां गए और जमीन की नाप करा रहे थे । इस बीच कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नौसारा निवासी सात आठ दवंग लोग आए और नापजोख का विरोध किया ।