शहीद जवान की बेटी का देवरिया DM ने किया कन्यादान, दुल्हन ने लिखी थी भावुक कर देने वाली चिट्ठी

2020-12-03 261

देवरिया। खबर उत्तर प्रदेश देवरिया जिले से है, जहां जिलाधिकारी अमित किशोर मंगलवार की देर रात अचानक बीएसएफ के शहीद जवान अजय कुमार के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने एक पिता की तरह शहीद की बेटी का कन्यादान किया और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। इस शादी समारोह में डीएम अमित किशोर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। तो वहीं, अपने बीच डीएम को पाकर दुल्हन व उसका परिवार काफी खुश था।

Videos similaires