महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरे चार साल के धनेंद्र ने दम तोड़ दिया। मासूम को 20 घंटे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।