दीपावली के बाद कोरोना ने मनाई 'दिवाली', जयपुर और जोधपुर में हालात सबसे खराब
2020-12-03 261
प्रदेश में नवंबर माह के पहले पखवाड़े की तुलना में दूसरा सप्ताह कोविड संक्रमण के लिहाज से घातक रहा। पहले पखवाड़े की तुलना में दिवाली के बाद दूसरे पखवाड़े 16 से 30 नवंबर के बीच 87 मौतें और 13422 ज्यादा संक्रमित दर्ज किए गए हैं।