नाराज बीजेपी विधायक ने दरोगा और कोतवाल को लगाई फटकार

2020-12-03 1

नाराज बीजेपी विधायक ने दरोगा और कोतवाल को लगाई फटकार
#naraz bhajpa vidhayak ne #daroga aur kotwal ko #Lagai fatkar
मिर्जापुर में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज बीजेपी विधायक ने दरोगा और कोतवाल को जम कर फटकार लगायी।पुलिस चौकी के सामने टीन सेट लगवाने और व्यापारियों के उत्पीड़न उनसे पैसे की वसूली की शिकायत से नाराज बीजेपी विधायक ने बीच सड़क ही दरोगा की क्लास लिया।विधायक के तेवर देख पुलिस ने चौकी के सामने से टीन सेट हटवा कर मामले को रफादफा किया। मिर्ज़ापुर शहर के डंकिनगंज चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस चौकी के सामने टीन सेट के निर्माण करवाया गया।जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुचे भाजपा से नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा सामने चौकी प्रभारी को देख भड़क गये।चौकी प्रभारी को बीजेपी विधायक ने जम कर फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दिया।दरसल विधायक जी चौकी प्रभारी अनवर खान की लगातार आ रही शिकायत से खासे नाराज थे।उन्होंने चौकी प्रभारी पर व्यपारियो से वसूली करने का आरोप भी लगाया।व्यपारियो से पैसा मांगने और उत्पीड़न करने की शिकायत पर विधायक ने जम कर चौकी प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई।