आगरा: एमएलसी चुनाव के नतीजे आज, मतगणना शुरू

2020-12-03 5

आगरा- शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में सुबह आठ बजे से खंड स्नातक और शिक्षक सीट (एमएलसी चुनाव) की मतगणना शुरु हो गई। खंड शिक्षक सीट के नतीजे शाम चार बजे और खंड स्नातक सीट के नतीजे रात आठ बजे तक आने की संभावना है। दोनों सीटों के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर पांच-पांच कर्मचारी लगाए गए है।  आगरा, अलीगढ़ और कानपुर मंडल के कुल 12 जिलों की इन सीटों के सभी मतपत्रों की गिनती आगरा के शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में की जा रही है। आगरा खंड शिक्षक सीट के 16 और खंड स्नातक सीट के 22 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसले का रुझान दोपहर से ही आने लगेगा। उप निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों सीटों के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। 50 से अधिक मतगणना कर्मी मतपत्रों की गिनती में लगाए गए हैं। शिक्षक सीट का परिणाम जल्दी आने की उम्मीद है। वहीं स्नातक सीट का परिणाम देररात तक आने की उम्मीद है। मतगणना शुरु हो चुकी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराई जा रही है। 

Videos similaires