देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी यानि MDH के महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे लेकिन उससे ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. सियालकोट पाकिस्तान में 1923 में जन्मे धर्मपाल गुलाटी 1947 में देश के विभाजन के बाद भारत आकर बस गए थे. गुलाटी को व्यापार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच 2020 लिस्ट के मुताबिक गुलाटी देश के अमीरों में 216वें नंबर हैं.