उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आज उज्जैन शहर में संचालित तीन लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने लोक सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की पड़ताल की एवं मौके पर सेवा लेने आये व्यक्तियों से चर्चा की। लोक सेवा केन्द्र दमदमा, सामाजिक न्याय परिसर एवं कोठी पैलेस के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय परिसर के लोक सेवा केन्द्र में आई एक छात्रा के अभिभावकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे अपनी पुत्री जिसका आधार कार्ड में रीवा का पता लिखा है, उसको बदलवाने आये हैं। कलेक्टर ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि गर्ल्स कॉलेज में प्रवेश के लिये पता परिवर्तित कराने के लिये कहा गया है। कलेक्टर ने मौके से ही महाविद्यालय के प्राचार्य से चर्चा की एवं निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश के निवासी छात्रों को पता परिवर्तित कराने की आवश्यकता नहीं है।