शामली के कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ विभाग की टीम ने कैंप लगाकर अस्पताल पर आने वाले शो मरीजों की एंटी किट के द्वारा कोरोना जांच कर सैंपल लिए। इस दौरान एंटीजन किट के द्वारा लिए गए सैंपल में से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।दरअसल आपको बता दें कि सीएमओ शामली वीर बहादुर सिंह ढाका के निर्देशानुसार शामली के कांधला कस्बे के चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह के निर्देश पर कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल पर स्वस्थ विभाग की टीम ने अस्पताल पर आने वाले मरीजों की एंटी जंन किट के द्वारा कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान चिकित्सक प्रभारी ने बताया कि बुधवार को अस्पताल पर आने वाले 100 मरीजों के एंटी जन किट के द्वारा कोरोना जांच कर सैंपल लिए इस दौरान बताया कि एक 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव महिला मरीज को एल वन जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जल्दी सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी।