नए कृषि कानूनों (New Agriculture Law 2020) के खिलाफ चार राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले पांच दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के इस आंदोलन को अब मध्य प्रदेश का भी साथ मिलने वाला है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के किसान का कहना है कि वे आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली (Delhi) की ओर मार्च करेंगे. किसान संगठनों ने आज दिल्ली जाने का फैसला किया है. किसान नेताओं ने आवश्यक वस्तुओं के साथ साथी किसानों को साथ देने की अपील की है.
#FarmersProtest #FarmersProtest2020 #BJP