मंकामनेशवर महादेव की शिव लिंग पर 25 किलो अष्ट धातु ओ से निर्मित जलाधारी स्थापित की गई

2020-12-02 4

300 वर्ष अति प्राचीन मंकामनेश्वेर महादेव मंदिर भीम घाट शाजापुर में आज मंकामनेशवर महादेव की शिव लिंग पर 25 किलो अष्ट धातु ओ से निर्मित जलाधारी स्थापित की गई,एवम् समिति सदस्यों द्वारा हवन पूजन किया ,एवम् उज्जैन के दत्त अखाड़े में सिहस्थ में लगे त्रिशूल की तरह भीम घाट शाजापुर में भी त्रिशूल लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा उपाध्यक्ष मनीष चौरसिया सचिव वीरभद्र उर्फ सागर प्रजापति कोषाध्यक्ष अमित सोनी समिति सदस्य मुकुल सोनी राजकुमार पांचाल गिरीश सोनी धरम चंदेल परिन चंदेल राजकुमार पांडे उपस्थित थे।

Videos similaires