JP Nadda Birthday: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का आज जन्मदिन है. बीजेपी के नए चाणक्य बनकर उभरे जेपी नड्डा ने अभी तक अपनी कुशल रणनीति का लोहा मनवाया है, जेपी नड्डा के जन्मदिन (JP Nadda Birthday) पर हम आज उनसे जुड़े कई किस्से बता रहे हैं जो शायद आज से पहले आपने नहीं सुने होंगे.
#JPNadda #BJPPresident #JagatPrakashNadda