कैबिनेट मंत्री डंक ने गुड बेली के जांबाज वीर जवान सिक्किम में शहीद होने पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

2020-12-02 46

सुवासरा भारतीय सेना कि 25 वीं राजपूताना राइफल में पदस्थ मध्यप्रदेश, मंदसौर जिले के,वीर जाबाज जवान गुडभेली निवासी गोवर्धन सिंह सिसोदिया कल सिक्किम में शहीद हो गए है, इनकी वीरता व बलिदान को शत शत नमन करते हुए मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक वह मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

Videos similaires