Fact Check: किसानों के जत्थे में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जानिए कितनी सच्चाई है इस वायरल वीडियो में

2020-12-02 4

देशभर में नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हरियाणा व पंजाब के किसानों का प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसानों के प्रदर्शन का है। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर लिख रहे हैं- “सरदारजी मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे है, यह तो समझ में आता है। लेकिन ये पाकिस्तान जिंदाबाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों? किसान आंदोलन या फिर खालिस्तानी आतंकवाद।” जबकि जांच पड़ताल में यह वायरल वीडियो गलत साबित हुई, दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें न्यूज एजेंसी ANI की 1 साल पुरानी वीडियो न्यूज मिली। 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान कुछ अलगाववादियों ने खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है बल्कि पुराना है और वो भी यूके का है।

Videos similaires