फर्रुखाबाद में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान में शिक्षकों ने की वोटिग

2020-12-02 4

फर्रुखाबाद में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान में शिक्षकों ने बंपर वोटिग की। सुबह से ही मतदान का टेंपो बनाए रखा। वहीं स्नातक मतदाताओं का वोटिग फीसद काफी निराशाजनक रहा। कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाओ सहित शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक 80.10 फीसद शिक्षकों व 54.09 फीसद स्नातकों ने मतदान किया। सुबह आठ बजे से जनपद के 11 मतदान केंद्रों पर स्थित 33 पोलिग बूथ पर वोटिग शुरू हुई। जहां 1422 शिक्षक वोटरों के लिए 12 वहीं 14826 स्नातक मतदाताओं के लिए 21 बूथ बनाए गए थे। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइनें लगने से शारीरिक दूरी तार-तार हो गई। डीएम व एसपी ने शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires