बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि पहला पहलू ये है कि MSP लगातार बढ़ रहा है मोदी जी की सरकार से पहले एमएसपी पर 2 लाख करोड़ खर्च हो रहा था लेकिन अब 5 लाख करोड़ खर्च हो रहा है. किसान के पास विकल्प है कि वो एपीएमसी में जा सकता है तो जा सकता है किसी पर कोई रोक नहीं है.
#DeshkiBahas #kisanandolan #farmersprotest