मिर्ज़ापुर के लाल को दी गयी अंतिम विदाई, दर्शन को उमड़ी भीड़

2020-12-01 18

मिर्ज़ापुर के लाल को दी गयी अंतिम विदाई, दर्शन को उमड़ी भीड़
#Indian army #Sena ka javan #Sena #Army #BSF #Antim Vidai
मिर्ज़ापुर में आज पश्चिम बंगाल मेघालय में डियूटी कर दौरान हार्ट अटैक से मौत के बाद BSF जवान का शव पैतृक घर लाया गया।शहीद जवान का शव घर पहुचने के बाद भारी संख्या में लोगो की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी।जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। मिर्ज़ापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी ग़ांव के रहने वाले BSF जवान विनोद कुमार की हार्ट अटैक से डियूटी के दौरान 28 नवंबर को दौरान मौत हो गयी।वह सीमा सुरक्षा बल( BSF) में 26वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल गोविंदपुर रायगंज पश्चिम मेघयल में तैनाती थी।शव को लेकर आज पश्चिम बंगाल से BSF के जवान लेकर पैतृक घर रैपुरी पहुचे।शव के घर पहुचने के दौरान शहीद जवान के घर अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।शहिद जवान का गांव में राजकीय सम्मन के साथ अंत्येष्ठि की गयी।इससे पहले जवान को नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी सुशील पटेल और पुलिस अधीक्षक ने श्रधांजलि दिया।

Videos similaires