केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार ने किसानों को आज दोपहर बातचीत के लिए आने का प्रस्ताव दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इससे पहले किसानों को 14 अक्टूबर और 13 नवंबर को बातचीत के लिए बुलाया गया था. अगली बैठक 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन कोविड संक्रमण है और सर्दी भी है इसलिए ये बैठक जल्द बुला ली गई है. बैठक विज्ञान भवन में 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होगी. दरअसल, रविवार को किसानों ने सरकार का यह प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया था कि किसान बुराड़ी पहुंचें और प्रदर्शन खत्म करें.
#Farmerprotest2020 #NarendraSinghTomar #KisanAndolan #Farmerprotest #BJP #JPNadda