लखीमपुर खीरी के ओएल नगर पंचायत में एमएलसी चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान खीरी थाना प्रभारी लिया व्यवस्था का जायजा थाना खीरी ओयल रिपोर्टिंग। पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुराउन टोला में स्थित नगर पंचायत में एम एल सी चुनाव की वोटिंग। 88 वोट स्नातक और 9 वोट शिक्षक 01/12/2020 सुबह 07:30 से मतदान शुरू शाम 5:00 तक होगी वोटिंग इस दौरान महिला वा पुरूष बढ चढ कर कर मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जा रहे मतदान सुरक्षा ब्यवस्था मे मौजूद पीठासीन अधिकारी व उनके सहयोगी ड्यूटी पर मौजूद। कोतवाली से क्राइम स्पेक्टर चंद्रभान यादव व फरधान थाना स्पेकटर आशीष चौधरी व थाना खीरी सब स्पेकटर नारेन्द्र प्रताप व ओयल चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार प्रजापति मय फोर्स के व कई महिला आरक्षी वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रवि कुमार अवस्थी आयुष चिकित्सक जेङे ऐ खान जांच करने पहुंचे। पोलिंग बूथ पर कोविड-19 जांच कि ड्यूटी पर मौजूद जितेंद्र कुमार वर्मा महिला स्टाफ अवंतिका दोपहर लगभग 12:00 तक 33% हुई वोटिंग।