नशे में टल्ली होकर लहरा रहे थे हथियार, दारू पार्टी में गोली लगने से युवक की मौत

2020-12-01 9

आगरा एत्माद्दौला क्षेत्र के रात पार्टी पार्टी के बाद अंगूर की बेटी का जादू सिर चढ़कर बोला तो महफिल में मौजूद करीब आधा दर्जन यारों ने हत्यार लहराना शुरू कर दिया। एक दूसरे को एलान देते हुए वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। सुरूर और ऐलान के बीच अचानक लगी गोली ने एक यार की जान ले ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश नगर निवासी आदिल पुत्र जब्बर और उसके चार पांच दोस्तों ने रात बजरिया तराई के पास पार्टी की महफिल में यारों पर सुरूर चढ़ा तो रंगबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। पार्टी में मौजूद लोग हवा में हथियार लहराते हुए एक दूसरे को ऐलान देने लगे। इसी दौरान पार्टी में मौजूद धर्मेंद्र वर्मा की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली आदिल की गर्दन में लग गई। आनन फानन आदिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुबह के तड़के 4 बजे उसकी मौत हो गई। स्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि योगा करने बयान दिया था उसकी वीडियो बनाई गई है। 

Videos similaires