राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ज्युबली सब्जी मार्केट में एक पुलिसकर्मी ने जो किया, उस पर लोग उसे जमकर दुत्कार रहे हैं। डंडा लिए वह पुलिसकर्मी सब्जी बेचने वालों पर रौब दिखा रहा था। उसने पैरों से ठोकर मारकर उनकी सब्जियां सड़क पर बिखेरीं। मुंह पर काला मास्क पहने वह पुलिसकर्मी गरीब महिलाओं पर भी रहम नहीं कर रहा था। उसका वीडियो सामने आया है, जिसे देख-देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उस पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं।