पत्रकार व उसके साथी को एल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर डालकर जिंदा जलाया
Patrakar aur uske sathi ko #Jinada jalaya #Senetizer se
27 नवंबर की रात पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में राकेश सिंह व उनके साथी पिंटू साहू की झुलस कर मौत हो गई थी।घटना के बाद से ही पत्रकार राकेश सिंह के परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे।राकेश सिंह के पिता मुन्ना सिंह की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।घटना का खुलासा के लिए पुलिस की चार टीमें हर पहलू पर जांच कर रही थी। 30 नवंबर को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपी केशवानंद मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा,अकरम अली व ललित मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसपी देव रंजन ने बताया कि पत्रकार राकेश सिंह एक निडर पत्रकार थे।राकेश सिंह और उनके साथी पिंटू साहू की धोखे से साजिश कर हत्या की गई है।उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने घटना को दुर्घटना में बदलने का प्रयास किया था जिससे किसी को हत्या किये जाने की आशंका ना हो।एसपी देवरंजन ने बताया कि कुछ समय पहले पिंटू साहू ने एक ईऑन कार ललित मिश्रा को बेची थी।जिसके पूरे पैसे ललित ने पिंटू को नहीं दिया था।इसी बात को लेकर 27 नवंबर की रात पिंटू साहू और ललित मिश्रा का एक बीयर दुकान पर झगड़ा हुआ था। पिंटू साहू नशे में था जिसके बाद उसके एक दोस्त ने उसे घर के पास छोड़ दिया था।