इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा नीला कैरोसिन और एसिटिक ऐसिड

2020-12-01 13

इंदौर में खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई कर बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। पोलोग्राउंड क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नीला केरोसिन मिला है। मायाराम डेरी व सतगुरू मिल्क प्रोडक्ट पर ये छापामार कार्रवाई की गई है। ये दूध, क्रीम, पनीर और मिठाई के कारखाना है। वही सतगुरु मिल्क प्रोडक्ट पर टीम को एसिटिक एसिड भी मिला है।

Videos similaires