Veera, a four-year-old dog in Coimbatore, which used to hobble along due to injuries in its legs, has now got a wheelchair, custom made for it by an animal lover who has adopted him. Moved by the plight of Veera, whose hind legs were disabled possibly due to animal abuse, Gayathri an IT employee assisted by her mechanical engineer father built a small wheelchair for him.
बेजुबान और बेसहारा जानवरों की कोई खुध नहीं लेता। लेकिन ये कहानी आपको इमोशनल कर देगी। इस अपाहिज कुत्ते की कोई सुध लेने वाला नहीं था। लेकिन अब इस बेसहारा कुत्ते को सहारा मिल गया है। जो इसका पूरा ख्याल रखते हैं। जी हां कोयंबटूर से ऐसी ही खबर सामने आई है। इस परिवार ने इस लाचार, बिना पैर वाले कुत्ते को गोद लिया है और उसके लिए व्हीलचेयर का इंतजाम भी किया है। जिसके जरिए अब उसे चलने फिरने में आसानी होती है
#India #Coimbatore #TamilNadu #DogLover #Dog #Handicapped #Pomeranian