द्वारकापुरी के सिकलीगर गुंडों के निर्माण पर निगम ने चलवाई पोकलेन, परिजन महिलाएं बिफरी

2020-12-01 2

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर शहर में गुंडों को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज नगर निगम के अमले ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के 2 नामी गुंडों के बहु मंजिला अवैध निर्माणों को गिराया। दरअसल प्रदेश में गुंडा तत्वों को खत्म करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के कई शहरों में गुंडों पर कार्रवाई की जा रही है| साथ ही उनके अवैध निर्माणों पर निगम द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी इस कार्रवाई के तहत गुंडों के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत आज नगर निगम ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रघुवीर उर्फ भोंडा और बबलू उर्फ राकेश के मकानों पर रिमूवल की कार्रवाई की। इस दौरान दोनों ही स्थानों पर गुंडों के परिजनों द्वारा कार्रवाई का विरोध प्रकट किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के चलते पूरी कार्रवाई को निगम के अमले ने अंजाम दिया। इस पूरी कार्रवाई में नगर निगम के अमले के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 3 थानों का बल मौजूद रहा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires