जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद ने अपने पिता के आरोपों के जवाब में सोमवार को एक बयान जारी किया है. शहला और उनकी मां पर उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में शहला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया, साथ ही पिता पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए.शैहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है. उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.
#ShehlaRashidfather #JNU #ShehlaRashid