The Kapil Sharma Show: क्या Show से बाहर हुई Bharti Singh, Kiku Sharda ने बताई सच्चाई ।वनइंडिा हिंदी

2020-12-01 97

As Kapil Sharma Show trends on social media amid rumours that comedian Bharti Singh has been dropped from the show after her and husband Haarsh Limbachiyaa’s arrest on a drug-related charge, her colleague Krushna Abhishek has responded. In a strongly worded interview, Krushna not only said that the rumours were untrue but also emphasised that he and show host Kapil Sharma stand with Bharti.

कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहा जा रहा है कि द कपिल शर्मा से उनकी छुट्टी कर दी गई है। चैनल ने भारती को शो से ड्रॉप करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि चैनल नहीं चाहता है कि भारती सिंह अब 'द कपिल शर्मा शो' में काम करें। हालांकि हाल ही में उनके दोस्त कीकू शारदा ने इस बात से इनकार किया. किकू शारदा ने कहा, 'हमने कल ही शूटिंग की है, और वो शूटिंग पर नहीं थीं। लेकिन ये काफी नॉर्मल सी बात है क्योंकि वो हर एपिसोड को हमारे साथ शूट नहीं करती हैं।'

#BhartiSingh #TheKapilSharmaShow #Drugcase