तिलकोत्सव की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में एक घायल

2020-12-01 2

अयोध्या जिले में थाना तारून के नंसा बाज़ार में तिलकोत्सव की खुशियां मातम में बदली। अंकित पुत्र रण विजय सिंह के तिलकोत्सव में लड़के पक्ष के रिश्तेदार द्वारा की गई हर्ष फायरिंग की गोली लड़की के चाचा योगेन्द्र सिंह पुत्र बुद्धि सागर को लगी, नाजुक हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर। थाना गोसाईगंज के रेवरी जगदीशपुर से लड़की वाले आए थे तिलक चढ़ाने। अंकित के पिता रणविजय सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर मामला हुआ दर्ज। क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया हर्ष फायरिंग के आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।