ज़मीनी विवाद का कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला, थाना प्रभारी को कार्यवाही की मांग करता ज्ञापन सौंपा

2020-11-30 8

शामगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षो के जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा शामगढ के पत्रकारों संजय सेन एंव पंकज नीडर को मोके पर ले जाकर दिखाने और कवरेज के लिये गए पत्रकारो एंव कुछ लोगो पर बिसनीया गांव के सरपंच सहित उनके साथीयो ने अचानक आकर हमला कर दिया था। हमले में पंकज के हाथ पैर और सिर में चोट से घायल हुए। तो वही साथ में बुर्जुग महिला का हाथ फेक्चर हो गया था। इस हमले को लेकर प्रत्रकार परिषद में आक्रोष के चलते शासकीय हॉस्पिटल में घायल पत्रकार पंकज नीडर के साथ उज्जैन से आए पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण व्यास सहित मिलकर ज्ञापन सौपा एवं थाना प्रभारी शामगढ से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की। 

Videos similaires