भाग्य लक्ष्मी के मंदिर से निकलेगा 'भाग्यनगर' का रास्ता? हैदराबाद के नाम पर घमासान, क्यों चिढ़े ओवैसी भाईजान? निजाम की निशानियों का 'महिमामंडन' कब तक? इन सवालों पर लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा, कपिल कुमार जी की बात ठीक है. वहां पर कम्युनिस्टों के आंदोलन को दबाया गया था. भारतीय संस्कृति के मुताबिक आपको किसी भी जगह का नाम बदलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यहां हर धर्मों के लोग रहते हैं. नाम बदलने से विकास नहीं होता. एक धर्म को संतुष्ट करने के लिए अगर भारतीय जनता पार्टी नामों को बदलेगी तो हम इसके समर्थन में नहीं हैं.#NizamCultureOver #DeshKiBahas