हरदोई। पाली थाना पुलिस ने युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल पाली कस्बे से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी जिसके मालिक द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय निवासी महताब पुत्र आफाक की मोटरसाइकिल कुछ दिन पूर्व पाली कस्बे से चोरी हो गई थी। जिसको सांडी थाना पुलिस ने बरामद किया। मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए युवक को पाली थाने लाया गया। चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किए गए सुरजीत पुत्र नन्हे भैया निवासी ग्राम चांदेपुर बरसोहिया थाना लोनार को पाली पुलिस ने जेल भेज दिया है।