दासता खेड़ी का मंदिर श्री पाल्या महाराज धूनी वाले दादा जी के नाम से प्रसिद्ध

2020-11-30 15

दासता खेड़ी के मंदिर की स्थापना लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी हैं| मंदिर के पुजारी श्री नवल सिंह जी पंडित जी द्वारा बताया गया कि यहां मंदिर काफी पुराना है एवं आसपास के गांव के लोगों की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है| यहां लोग दूर-दराज से मंदिर से दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं| इस मंदिर की यह खासियत है कि जो भी श्रद्धालु यहां आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है| इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में किसी प्रकार की कोई दान पेट नहीं है| अपनी इच्छा अनुसार जो भी श्रद्धालु अपनी इच्छा से दान कर सकता है| मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि लगभग 15 वर्षों से घी की अखंड जोत जलती आ रही है| क्षेत्र के सब मंदिर से अलग हटके दासता खेड़ी में श्री पालिया महाराज धूनीवाले दादा जी के यहां, अनेक प्रकार के दुखों का निवारण पलको के झपकते देखा गया है आम तौर पर जहरीले जानवर के द्वारा किसी को काट लेने बाद उसे तुरंत मंदिर पर लाने पर और मंदिर के पुजारी द्वारा झाड़ने पर और बाबा की भभूति देने पर तुरंत आराम होता है|

Free Traffic Exchange

Videos similaires