यूपी गेट पर बढ़ती किसानों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

2020-11-30 10

यूपी गेट पर बढ़ती किसानों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
#badhti kisano ki #Sankhya ko dekhte hue #Bhari police bal tainat
गाजियाबाद. दिल्ली-यूपी गेट पर किसानों के बार-बार बेरीकेट्स तोड़ने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने अपनी व्यवस्था और भी अधिक मजबूत कर दी है। बेरीकेट्स के पास दिल्ली पुलिस ने बड़े बड़े पत्थर और सीमेंट के बेरीकेट्स लगाने शुरू कर दिए हैं। आपको बताते चलें कि पिछले कई दिनों से किसान कृषि बिल का विरोध करते हुए दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में हैं लेकिन यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रही। गाजियाबाद यूपी गेट पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है और बेरीगेटिंग लगाई गई है वहीं किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण किसानों ने बेरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद अब वहां पर क्रेन बुलाकर हैवी पत्थर और बेरिगेटिंग लगाई जा रही है। एक ओर किसान बड़ी संख्या में मौजूद हैं तो दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से भी नजर बनाई जा रही है। आप इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि इस वक्त यूपी गेट का क्या हाल है। एक तरफ किसान दिल्ली में घुसने की तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस बड़े-बड़े पत्थर लगाकर उन्हें रोकने के प्रयास में जुटी हुई है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires