Akhilsh Yadav on Farmers Protest: किसानों का केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आज तीसरे दिन प्रदर्शन जारी है (Farmers Protest news today). पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से दिल्ली के लिए निकले किसानों का दिल्ली बॉर्डर (Farmers protest Delhi Border) पर आंदोलन जारी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilsh Yadav ) ने कहा, "किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना BJP की सरकार में हो रहा है. ये वही बीजेपी है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ कर्जा माफ ही नहीं बल्कि किसानों की आय दोगुनी भी करेगी."