Dev Diwali 2020: देव दिवाली के काशी को पीएम मोदी की सौगात, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2020-11-30 20

आज देव दिपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. कोरोना काल के बाद पीएम का वाराणसी में यह पहला और कुल 23वां दौरा है. बता दें पीएम राजातालाब के पास खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपये की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। यहां 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को वह संबोधित भी करेंगे.
#Varanasi #Devdipawali2020 #PmmodiInvaranasi