Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण का आपके जीवन पर होगा गहरा प्रभाव, देखें क्या करें क्या ना करें

2020-11-30 16

Chandra Grahan November 2020 Date and Time in India: आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज देव दीपावली भी मनाई जाती है. वहीं आज दोपहर से इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse Nov 2020) भी लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण को बहुत अधिक प्रभावशाली माना जाता है. यह चंद्र ग्रहण 30 नवंबर दिन सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा यानि कि आज. आज लगने वाला यह ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा. जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा. ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में इस बार का चंद्रगहण पड़ने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है
#LunarEclipse2020 #Chandragrehan2020 #LunarEclipseeffectonzodiac

Videos similaires