बरेली। धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020 को राज्यपाल आनंदीबेट पटेल से मंजूरी मिलने के बाद कथित 'लव जिहाद' का पहला मुकदमा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनिया थाने में दर्ज हुआ है। देवरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि उनकी बेटी का कथित प्रेमी बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डाल रहा है। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर देवरनिया पुलिस ने कथित प्रेमी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी घर से फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।