दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक घायल

2020-11-29 1

शामली के कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले हैं जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। रविवार को क्षेत्र के गांव सुन्ना में दीवार निर्माण को लेकर तेजपाल पक्ष व सुरेश पक्ष में मारपीट हो गई, जानकारी के मुताबिक तेजपाल पक्ष अपने घर की दीवार बना रहा था,जिसका विरोध सुरेश पक्ष ने किया इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले हैं, तेजपाल पक्ष ने सुरेश व उसके पुत्र सोनू ओर प्रताप पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट की है। जिसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घायल ने अपना मेडिकल कराने के बाद परिजनों संग थाने पहुंच कर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires