कोरोना ने गायब की गंगा स्नान की रौनक

2020-11-29 1

कोरोना ने गायब की गंगा स्नान की रौनक
#Corona ne #gayab ki #Ghato ki raunak
जनपद मुज़फ्फरनगर में इस बार कोविड़ 19 के चलते जनपद के धार्मिक स्थल शुकतीर्थ से रौनक गायब है जिसमे सुकतीर्थ में लगने वाला गंगा स्नान मेला इस बार नहीं लगाया जा रहा है क्योंकि आज मेले का उद्घाटन होना था मगर कोविड-19 के चलते मेला स्थगित किया गया जिसके लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान पर गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ कमाते थे लेकिन इस बार केवल भीड़ को समाप्त कर श्रद्धालुओं को दीपदान करने की इजाजत दी गई है जिसके चलते लोग अपनी आस्था के अनुसार सुकतीर्थ में पहुंचकर गंगा जी में दीपदान कर रहे हैं इस बार सुख तीर्थ में तंबुओं का शहर ना होने की वजह से सुकतीर्थ की शोभा लगभग समाप्त है गंगा के किनारे भीड़ ना छूटे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है और किसी भी बड़े वाहन की एंट्री नहीं होने दी जा रही

Videos similaires