2 साल से भी पुराने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा इलेक्ट्रॉनिक रेलगाड़ी का इंजन रविवार को दौड़ना प्रारंभ हो गई| मक्सी से ग्वालियर तथा मक्सी से शिवपुरी तक इलेक्ट्रॉनिक रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिशियन काम रेलवे ने पूरा कर लिया| इस ट्रैक पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजन रेलगाड़ी चलने का रास्ता साफ हो गया है| रविवार को मक्सी से झांसी जाने वाली बांद्रा टर्मिनल से जाने वाली स्पेशल ट्रेन रतन एक इंजन से मक्सी से रवाना हुई| मक्सी गुना रेलवे लाइन वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे में है अंग्रेजों के जमाने का है यहां रेलवे ट्रैक सिंगल लाइन है हालांकि मेन रूट नहीं होने की वजह से इस ट्रैक का ज्यादा विकास नहीं हो पाया लेकिन हाल के आधुनिकरण योजना के तहत रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने की मक्सी से लेकर झांसी ग्वालियर तक के रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन काम काम को पूरा कर लिया है| रेलवे पी आर ओ जैके जयवंत ने बताया 29 नवंबर से इस रोड पर इलेक्ट्रॉनिक इंजन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं|