स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव में 61 बूथों पर 34564 मतदाता करेगे मत का प्रयोग

2020-11-29 1

लखीमपुर खीरी: सोमवार को जिला मुख्यालय के जीआईसी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां। निर्वाचन में 19 मतदान केंद्रों के 61 बूथों पर मंगलवार को पड़ेंगे वोट।निर्वाचन में लगाए गए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 61 माइक्रो ऑब्जर्वर 34564 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग ( स्नातक-32290 शिक्षक- 2274) मतदान केंद्र : 19  विकास खंड कार्यालय-12 (पलिया, निघासन, ईसानगर, रमियाबेहड़, लखीमपुर, फूलबेहड़, नकहा, बेहजम, बांकेगंज, बिजुआ, पसगवां व मितौली), नगर पालिका परिषद कार्यालय-03 ( मोहम्मदी, गोला गोकरण नाथ व पलियाकला), नगर पंचायत कार्यालय-03 (ओयल, सिंगाही व धौरहरा), जिला पंचायत कार्यालय-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट: 19, माइक्रो आब्जर्वर : 61, पोलिंग पार्टी : 61, मतदान केंद्र : 19, बूथ : 61 (स्नातक: 49 शिक्षक: 12)

Videos similaires