अवैध असलहा सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

2020-11-29 4

लखीमपुर खीरी: थाना नीमगांव पुलिस ने रात में गश्त के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि एसआई अनेक पाल सिंह अपने साथियों विपुल कुमार और महेंद्र यादव के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होने संदिग्ध दिख रहे शख्स को लाल्हनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया, जिसने पुलिस पूछताछ में अपना नाम प्रवीण कुमार उर्फ टीटू निवासी टिकौला थाना नीमगांव बताया जो कि पुलिस अभिलेख में हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है