लखीमपुर खीरी। छात्र की बस से कुचलकर हुई मौत के बाद गढ़ी रोड पर बस फूंकने और बवाल करने के मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। सदर कोतवाली पुलिस ने निरीक्षक अपराध की तहरीर पर 50 उपद्रवियों के खिलाफ आगजनी, बवाल सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।सदर कोतवाली के निरीक्षक अपराध चंद्रभान यादव की तहरीर पर पुलिस ने 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 336, 435, 427, 504, 506, 353, 341, 7 क्रिमनल एवेंडमेंट एक्ट और कोविड अधिनियम की धारा 20, 22 (1) और 23 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।