बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम रघुवीर पुरवा गांव के पास बदला गंगा का रुख गंगा नदी ने रुख बदलने से किया कटान। एक दर्जन से जादा घर गंगा में समाए गंगा के तेज बहाव के चलते बदला धार का रुख बढ़ा जल स्तरगंगा किनारे रह रहे लोगों की बढ़ सकती हैं मुस्किलें। कुछ अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल लोग तो अपने हाथों से कटान कर रहे गाँव व अपने आशियाने तोड़ने को मजबूर किसान। गांव वालों की माने तो हर वर्ष इसी तरह परेशानियों क् सामना करना पड़ता है, लेकिन अभी तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नही गया है। लेखपाल मोके पर जा कर आंकलन कर रहे व पैनी नजर भी बनाये हुए है 12 से जादा घर गंगा की धार में बहे लोग परेशान परिवार वाले इस सर्दी में कहा रहे ये उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत है कुछ लोग तो पन्नी तान कर गुजर कर रहे है। प्रशाशन की तरफ से कोई भी मदद न करने का लगाया आरोप।