पिपलोन कलां के रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना में एक बाईक, एक कार में भी हुआ नुकसान है वहीं कुछ मकानों में टंकी का पानी भी घुस गया, घटना काजी मोहल्ला पुराने थाने के पास हुआ है जहां लोहे और पतरे से बनी पानी की यह टंकी धराशाही हुई है। ग्राम पंचायत के आधीन इस टंकी से पिपलोने क्षेत्र में पानी का सप्लाय होता था जो अब प्रभावित रहेगा, घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।