Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा के दिन इसलिए होती है तुलसी पूजा। जानें तुलसी पूजा विधि।Boldsky

2020-11-29 70

Kartik Purnima is the most important festival of Kartik month. On this day Satyanarayana and mother Lakshmi Puja are worshiped. Let us tell you that this year Kartik Purnima will be celebrated on 30 November. The full moon date will start from 12:47 pm on November 29 and will be till 2:59 pm on November 30. Tulsi Puja also has special significance on this day. Actually, on the day of Ekadashi of Kartik month, Tulsi was married to the Shaligram form of Lord Vishnu, while Tulsi is said to have arrived in Baikuntha Dham on the full moon date.

कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन सत्यनारायण औऱ मां लक्ष्मी पूजा की पूजा की जाती है। आपको बता दें कि इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि 29 नवंबर को दोपहर 12:47 बजे से लग जाएगी और 30 नवंबर को दोपहर 2:59 बजे तक रहेगी। इस दिन तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। दरअसल कार्तिक मास की एकादशी के दिन तुलसी का भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप के साथ विवाह हुआ था , वहीं कहा जाता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन तुलसी का बैकुंठ धाम में आगमन हुआ था।

#KartikPurnima2020 #TulsiPuja

Videos similaires