शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र बंडा मे एक ऐसा गांव है जहां आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी लोग मूल भूत सुबिधाओं से बंचित है। वही हम आपको बता दे की गांव लालपुर आजादपुर में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में नाली का निर्माण ना कराने से पानी रोड पर भर जाता है। जिसकी गांव के निवासी खजांची लाल ने प्रधान से कई बार शिकायत की तो प्रधान लेकिन प्रधान ने कार्य नहीं कराया। आखिर उदास होकर खजांची लाल ने अपने दरवाजे पर एक खड्डा खोद रखा है और उसके घर का पानी उस गड्ढे में भर जाता है क्योंकि पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं इसीलिए उसका सारा पानी उस गड्ढे मैं भर जाता है। और हर सुबह को वह उस गड्ढे के पानी को भरकर बाहर फेकते है।